मोदी को सरकार बनाने से रोकने के लिए विपक्ष उठाएगा यह बड़ा कदम?

नई दिल्लीः समाचार ऑनलाइन – देश में इन दिनों चुनावी माहौल गर्म है। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अभी दो और चरणों में मतदान बाकी है। मौजूदा समय में पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप शुरू है। इस बीच विपक्ष की योजना है कि वह मतदान ख़त्म होने के बाद राष्ट्रपति से मिलेगा और उन्हें इस बात के लिए राजी करने की कोशिश करेगा की अगर खंडित जनादेश मिलता है तो वह सबसे बड़े दल को सरकार बनाने का मौक़ा ना दे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ केंद्र में भारतीय जनता पार्टी का 21 दल विरोध में है। विरोधी 21 दलों ने एक चिठ्ठी पर दस्तखत करने की योजना बना रहे हैं। उनका कहना है की एक बार परिणाम आते ही वह वैकल्पिक सरकार के लिए राष्ट्रपति को दलों के साथ समर्थन की चिठ्ठी सोपेंगे।

सूत्रों के मुताबिक यह असामान्य कदम इस वजह से उठाया जा रहा है, ताकि राष्ट्रपति बीजेपी को सरकार बनाने का मौका न दें, जिससे क्षेत्रीय दलों और गठबंधनों में फूट पड़े। 543 सीटों वाली लोकसभा में सरकार बनाने के लिए 274 सीटों की जरूरत है।