इस सरकारी स्कूल में रात में भी होती है पढ़ाई

चंद्रपुर: समाचार ऑनलाइन – सरकारी स्कूल पढ़ाई न होने को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं, लेकिन चंद्रपुर जिले का एक स्कूल अलग ही वजह से चर्चा में है। पालडोह गांव में जिला परिषद का यह स्कूल तड़के 5बजे खुलता है और रात 8 बजे बंद होता है। स्कूल में पहली कक्षा से लेकर आठवीं तक की पढ़ाई होती है। यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए तीन शिक्षक मौजूद हैं। स्कूल में केवल दो ही कमरें हैं, जबकि स्टूडेंट्स की संख्या 123 है। कमरों की कमी की वजह से कक्षाएं कभी पेड़ के नीचे तो कभी सड़क के किनारे लगाई जाती हैं।

स्कूल में कमरों की संख्या बढ़ाने के लिए गांववालों ने दो लाख रुपये जुटाकर स्कूल प्रशासन को दिए हैं। यहां रविवार और छुट्टी वाले दिन सामान्य ज्ञान और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं कराई जाती हैं।