OTP हासिल कर आपके बैंक अकाउंट से ऐसे निकाला जा रहा है पैसा, जाने कैसे सेफ रख सकते है पैसे?

नई दिल्ली, 13 नवंबर – आपकी कमाई को कोई ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड के जरिये लगातार उड़ाने की कोशिश में लगा है. देश में बैंकिंग फ्रॉड के मामले तेज़ी से बढ़ रहे है. इसलिए जरुरी है कि ऑनलाइन शॉपिंग करते वक़्त आपको ज्यादा सजग और सतर्क रहने की जरुरत है. फ़िलहाल ऑनलाइन शॉपिंग करते वक़्त दो फेज में अथेंटिकेशन होता है. OTP  यानी वन टाइम पासवर्ड को सबसे सेफ तरीका माना जाता है, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है. हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आये है जिनमे ठगों ने बैंक कस्टमर से चालाकी से ओटीपी मांग लिया या उनके स्मार्ट फ़ोन को हैक करके ओटीपी चुरा लिया।

रजिस्टर फ़ोन नंबर ही बदलवा देते है
अब ठगों ने ओटीपी हासिल करने का नया तरीका ढूंढ  लिया है. वे बैंक जाकर खुद को असली अकाउंट होल्डर बताकर रजिस्टर फ़ोन नंबर ही बदलाव रहे है. एक बार नंबर बदल जाने के बाद ओटीपी उनके मोबाइल पर आने लगता है और फिर कुछ सेकंड में अकाउंट खाली हो जाता है.
  ठगी का दूसरा तरीका यह अपनाया जा रहा  
ओटीपी फ्रॉड के लिए बैंकों में रजिस्टर मोबाइल नंबर बदलवाने का चलन बढ़ गया है. ठगी का दूसरा तरीका यह अपनाया जा रहा Fहै कि वे मोबाइल ऑपरेटर के पास फ़र्ज़ी आईडी प्रूफ जमा करके डुप्लीकेट सिम ले लेते है. मोबाइल ऑपरेटर दवारा नया सिम जारी करते ही पुराने सिम को डिएक्टिवेट कर दिया जाता है. इस तरह से ठग नए सिम पर ओटीपी मंगवाकर अकाउंट से पैसे निकल लेते है.
कैसे बचे बैंकिंग फ्रॉड से 
एंटी वायरस और नए सुरक्षा उपायों का प्रयोग करे
*  अपने पासवर्ड को मजबूत बनाये और बदलते रहे
* फिशिंग व विशिंग से सावधान रहे
* बैंक को नई जानकारी दे
* सुरक्षा नेटवर्क से ही बैंक अकाउंट एक्सेस करे.