विराट ने इस तरह मनाया बाल दिवस

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन – विराट कोहली ने आज कुछ नन्हे फैन्स के साथ समय गुजारते हुए बाल दिवस मनाया। देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। विराट ने इस दिन देश-दुनिया में फैले अपने नन्हे फैन्स को बाल दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं भी दीं। भारतीय टीम की 21 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अग्नि-परीक्षा शुरू होने वाली है। विराट कोहली ने चार साल पहले ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर धमाकेदार अंदाज में बतौर टेस्ट कप्तान शुरुआत की थी। ऐसे में एक बार फिर भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से उनकी सरजमीं पर दो-दो हाथ करने हैं।
  
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में विराट कोहली नहीं खेले थे। उन्हें आराम दिया गया था। ऐसे में विराट कोहली खाली समय में विज्ञापनों की शूटिंग में व्यस्त है।  विराट ने न केवल अपने नन्हे फैन्स के साथ वक्त गुजारा बल्कि उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।  विराट ने ट्विटर पर लिखा कि, इन बच्चों से मिलना शानदार रहा। हैप्पी चिल्ड्रन्स डे!
टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर शिखर धवन ने एक वीडियो साझा किया जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, अपने अंदर के बच्चे को कभी खुद से दूर मत जाने दें। दिल तो बच्चा है जी। हैप्पी चिल्ड्रन्स डे।’ इस वीडियों में बेटे जोरावर के साथ उनके जैसे खेल खेलते दिखाई दे रहे हैं।
इसके साथ वैरी-वैरी स्पेशल वीवीएस लक्ष्मण ने एक वीडियो संदेश साझा कर देश से  बाल मजदूरी को खत्म कर। बच्चों को उनका बचपन लौटाने का अनुरोध किया। लक्ष्मण ने लिखा कि, बाल दिवस के मौके पर एक जरूरी रिएलिटी चेक। ये समय साथ आकर बाल मजदूरी को जड़ से खत्म कर और उखाड़ फेंकने का है। इन बच्चों को उनका बचपन वापस करने के लिए कौन मेरे साथ है। हैप्पी चिल्ड्रन्स डे।
इस मामले में हार्दिक पंड्या कहां पीछे रहने वाले थे, चोट से उबर रहे हार्दिक ने भी एक तस्वीर साझा करते हुए कहा कि , एक बच्चे के चेहरे पर मुस्कान से बेहतर और कुछ नहीं। हैप्पी चिल्ड्रन्स डे। इसके साथ ही अजिंक्य रहाणे और पुजारा ने भी ट्वीट कर चिल्ड्रन डे की शुबकामनाएं दी।