फ्लाइट में महिला के साथ हुआ कुछ ऐसा कि करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

मुंबई | समाचार ऑनलाइन – अबूधाबी से जकार्ता जा रहे एतिहाद एयरलाइंस के विमान की आज सुबह मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। दरअसल, फ्लाइट संख्या EY 474 30 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रही थी, तभी महिला यात्री को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी।

फ़ोन पर गालियां देने वाले राज्यमंत्री कैमरे में कैद, वीडियो वायरल

इसके बाद साथी यात्रियों ने एयरलाइन के स्टॉफ को अवगत कराया और महिला ने केबिन क्रू स्टॉफ एवं अन्य महिलाओं की मदद से फ्लाइट में ही बच्चे को जन्म दिया। इस बीच, पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को मामले से अवगत कराया, और विमान को मुंबई में उतारा गया।

विमान के मुंबई में उतरते ही महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ जच्चा और बच्चा दोनों की तबीयत ठीक बताई जा रही है। इसके कुछ देर बाद फ्लाइट ने इंडोनेशिया के लिए उड़ान भरी।