जल्द जुड़ने जा रहे है व्हाट्सप्प में ये नए फीचर्स 

पुणे। समाचार ऑनलाइन 
व्हाट्सप्प ने इस साल पहले भी अपने एप में बहुत से बदलाव किए है और अब एक बार फिर जल्द ही व्हाट्सप्प में एक नया फीचर ऐड किया जाने वाला है। इस फीचर का नाम “स्वाइप टू रिप्लाई” है। आईफोन यूजर्स को व्हाट्सप्प ने पहले ही यह फीचर दे दिया है और अब एंड्रॉइड यूज़र्स भी इस फीचर का लाभ उठा सकेंगे। इस फीचर के साथ यूज़र्स को स्वाइप का जेस्चर दिया जाएगा। इसकी मदद से किसी को भी एक स्वाइप कर रिप्लाई किया जा सकता है। मतलब अब आपको मैसेज को होल्ड कर किसी को रिप्लाई करने की जरुरत नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हाट्सप्प इस फीचर पर काम कर है और कुछ सुधर के बाद इसे ऑफिशियली स्टोर पर दाल दिया जाएगा।
 [amazon_link asins=’B076HL1FRV,B06XKS4WLT’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’363d151b-b98d-11e8-9254-7ddbdf72cf67′]
इसके साथ ही एप में डार्क मॉडे फीचर भी ऐड किया जाएगा। इस फीचर पर भी अभी काम चल रहा है। डार्क मॉडे एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स दोनों को दिया जाएगा।  इसके आने के बाद रात में या फिर कम रोशनी में व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने पर यूजर्स की आंखों पर पड़ने वाले तनाव को कम किया जा सकेंगा।हालांकि इस बात की जानकारी अभी तक नहीं दी गई है कि इसे कब प्लेस्टोर पर अपडेट किया जाएगा। इस मोड की मदद से आप रात को आसानी से बिना आखों को तकलीफ दिए व्हाट्सप्प का इस्तेमाल कर सकेंगे।
 [amazon_link asins=’B0788R2V3M,B0737JLVY4′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’53ed7c11-b98d-11e8-b595-49436bf2e825′]