भारत को घेरने के लिए पाकिस्तान ने चली ‘यह’ नई चाल, US भेजा अपना ‘प्रतिनिधिमंडल’

नई दिल्लीसमाचार ऑनलाइन– लगता है पाकिस्तान अपने देश के विकास और जनता की खुशहाली के बजाय भारत को हर मुददे पर घेरने की योजनाएं बनाते रहता है. अब देख लीजिए अचानक से अब पाकिस्तान सरकार ने भारत के साथ सिंधु जल संधि और इससे संबंधित विवादों पर चर्चा करने के लिए अपना एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल रविवार को अमेरिका भेजा है. पाकिस्तान अपने इस कदम से भारत को अमेरिका के सामने घेरने की तैयारी में है, लेकिन अब यह देखने वाली बात होगी कि हमेशा मुंह की खाने वाला पाकिस्तान इस साजिश में कितना कामयाब होता है.

भारत को घेरने की साजिश में जुटा पाकिस्तान, अमेरिका भेजा डेलिगेशन

भारत को घेरने की साजिश में जुटा पाकिस्तान, अमेरिका भेजा डेलिगेशन

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सिंधु जल आयुक्त सैयद मेहर अली शाह की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल अमेरिका गया है, जो बातचीत के दौरान 1960 के समझौते के पूर्ण कार्यान्वयन के मुद्दे पर जोर देगा।

बताया जा रहा हा कि यह पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल 5 दिनों तक अमेरिका में ही रहेगा. इस दौरान  यह मंडल भारत की दो पनबिजली प्रोजेक्ट किशनगंज और रातले के बारे में अपने संदेह के निवारण के लिए एक समिति के गठन की मांग उठा सकता है.

भारत को घेरने की साजिश में जुटा पाकिस्तान, अमेरिका भेजा डेलिगेशन

रिपोर्ट के अनुसार, भारत द्वारा उत्पादित 330 मेगावाट की किशनगंज और 850 मेगावाट की रातले पनबिजली प्रोजेक्ट पर पाकिस्तान को एतराज़ है. पाकिस्तान का कहना है कि यह परियोजना समझौते के खिलाफ हैं.

बता दें कि भारत-पाकिस्तान में तनाव बढ़ने के बाद, भारत ने अपने पीने के पानी को पाकिस्तान भेजने से  प्रतिबंधित करना शुरू कर दिया है। इससे पहले, पानी बिना किसी बाधा के पाकिस्तान को उपलब्ध कराया जाता था.

visit : punesamachar.com