ठाकरे सरकार को टिकाये रखने के लिए शरद पवार नहीं बल्कि यह व्यक्ति महत्वपूर्ण

मुंबई, 15 दिसंबर – नागपुर में शीतकालीन सत्र कल से शुरू होगा। राज्य में सरकार गठन के बाद उद्धव ठाकरे सरकार ने फडणवीस सरकार दवारा लिए गए कई निर्णयों को पलट दिया है. ऐसे कल होने वाले शीतकालीन सत्र के हंगामेदार होने की उम्मीद है. विपक्ष ये बार बार कह चुकी है कि तीन दलों की सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी। वही संजय राऊत ने कहा हैं घबराये नहीं ये सरकार पांच साल चलेगी।

सरकार पांच साल चलेगी 
संजय राऊत ने कहा है कि उद्धव ठाकरे सरकार 80 दिन  नहीं चलेगी इस भ्रम में नहीं रहे. इस भ्रम से सबको बाहर आ जाना चाहिए। सरकार नागपुर तक पहुंच गई है. मुंबई आकर पूरा मंत्रिमंडल बनेगा और सरकार पांच साल चलेगी। इस मौके पर राऊत ने कहा कि भाजपा की सारी उम्मीद आज भी केवल अजीत पवार पर टिकी है.
अजीत पवार की चिंता नहीं करे 
वही अजीत पवार के सवाल पर शरद पवार ने कहा है कि अजीत पवार की चिंता नहीं करे. ये सरकार पांच साल चलेगी। निश्चिंत रहे. इस पर संजय राऊत ने कहा कि शरद पवार जब तक निश्चिंत है तब तक सरकार स्थिर है. महाराष्ट्र निश्चिंत है. इस सरकार को बचाये रखना शरद पवार ने तय किया है. घबराये नहीं।