इस शख्स ने महज 30 सेकंड में यूँ बचाई बच्चे की जान  

पेरिस: फ्रांस में एक युवक ने बच्चे की जान बचाने के लिए अपनी जिन्दगी को खतरे में डाल दिया। इस युवक की बहादुरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, 22 वर्षीय मामौदो एक अपार्टमेंट के पास से गुजर रहें थे तभी उन्होंने देखा कि अपार्टमेंट की बालकनी से एक बच्चा लटक रहा है। उन्होंने बिना वक़्त गंवाए, बिल्डिंग पर चढ़ाना शुरू कर दिया। महज 30 सेकेंड में ही मामौदो बालकनी के सहारे अपार्टमेंट की चार मंजिलों तक चढ़ गए और बच्चे को गिरने से बचा लिया। लोग मामौदो को फ्रांस का स्पाइडरमैन बुला रहे हैं। मामौदो ने कहा कि बच्चे को बालकनी से लटकता देखकर वे काफी घबरा गए और बच्चे को बचाने के लिए बिना कुछ सोचे दीवार पर चढ़ गए। मामौदो ने बताया कि बच्चे को बचाने के बाद वे कांप रहे थे और थोड़ी देर बैठने के बाद सामान्य हुए।

राष्ट्रपति ने किया आमंत्रित
वहीं, पेरिस के मेयर ने बहादुरी के लिए मामौदो की सराहाना की है। फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रो ने भी मामौदा को विशेष धन्यवाद देने के लिए एलिसी पैलेस में उन्हें आमंत्रित किया है। पुलिस फ़िलहाल बच्चे के पिता से पूछताछ कर रही है कि आखिर बच्चा घर में अकेला क्यों था। घटना का वीडियो सामने आने के बाद मामौदा की बहादुरी के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं।