आध्यात्मिक दर्शन कराएगी ‘यह’ स्पेशल ट्रेन, एक बोगी भगवान शिव के लिए है रिजर्व, PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी  

समाचार ऑनलाइन-  देश की पहली दो प्राइवेट ट्रेन लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस  और अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस की तर्ज पर इंदौर-वाराणसी रूट पर भी तीसरी काशी महाकाल एक्सप्रेस स्पेशल प्राइवेट ट्रेन की शुरुआत की जा चुकी है. प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने कल यानि कि 16 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से इस ट्रेन को हरी झड़ी दिखाई. इस तरह रविवार को चंदौली के पड़ाव से इस ट्रेन का शुभारंभ हुआ.

यात्री करेंगे अध्यात्म दर्शन

धर्म और अध्यात्म की यात्रा कराने वाली इस ट्रेन में भगवान शिव शंकर के लिए बोगी नंबर बी-5 में सीट नंबर 64 आरक्षित की गई है. या यूं कहें इस बोगी को छोटे मंदिर के रूप में तब्दील कर दिया गया है. मीडिया में अब यह खबर सुर्खियों बटोर हैं. वही दूसरी ओर कई विपक्षी दल इस बात को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं.

जानें इस स्पेशल ट्रेन की खासियतें

बता दें कि यात्रियों को मनोरंजन और अध्यात्मिक अहसास कराने के लिए ट्रेन में भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा. शुरुआत में भजन मंडली भक्ति गीत गाएगी. उसके बाद रिकार्डेड भजन-कीर्तन और धार्मिक गीत बजाए जाएंगे.

इन रूटस पर चलेगी ट्रेन

मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी से इंदौर के बीच 20 फरवरी से यह ट्रेन अपने सेवा शुरू करेगी. IRCTC ने इस ट्रेन के लिए 8 अलग-अलग तीर्थस्थलों के पैकेज उपलब्ध कराएं हैं. इनमें वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, इंदौर, उज्जैन, भोपाल के धार्मिक व पर्यटन स्थल शामिल हैं.

इस दिन चलेगी महाकाल एक्सप्रेस

महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन हफ्ते में दो दिन मंगलवार और गुरुवार को वाराणसी से चलेगी. यह लखनऊ, कानपुर, बीना, भोपाल, उज्जैन होते हुए इंदौर जाएगी. फिर  इंदौर से बुधवार और शुक्रवार को उज्जैन, संत हिरदाराम नगर (भोपाल), बीना, कानपुर और लखनऊ होटे हुए वाराणसी जाएगी. वाराणसी-इंदौर वाया  इलाहबाद-कानपूर-बीना ट्रेन रविवार को चलेगी और  सोमवार को इंदौर पहुंचेगी. हर सोमवार इंदौर, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, कानपुर, इलाहाबाद होकर वाराणसी पहुंचेगी.

बनें इन पैकेज का हिस्सा

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस आध्यात्मिक यात्रा का एक का पैकेज 6010 रुपये का होगा. इसमें वाराणसी के घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन मंदिर, दशाश्वमेघ घाट पर गंगा आरती शामिल है.

वहीं दूसरा पैकेज (काशी दर्शन) पैकेज 8110 रुपये का है, इसमें सारनाथ दर्शन शामिल है. इसके अलावा काशी-प्रयाग दर्शन 10 हजार 50 रुपये का होगा, जिसमें काशी दो के स्थानों के साथ प्रयाग का संगम तट शामिल है.

ऑनलाइन बुकिंग या सफर के समय बुक करें पैकेज  

बता दें कि पैसेंजर इन पैकेज की ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं. या फिर ट्रेन में सफर कर रहे अन्य यात्री उसी समय पेमेंट कर पैकेज का हिस्सा बन सकते हैं.

IRCTC की टूरिज्म एंड मार्केटिंग डायरेक्टर रजनी हसीजा के मुताबिक, इंदौर, भोपाल या उज्जैन से चलकर वाराणसी आने वालों के लिए कुल पांच पैकेज की शुरुआत की गई है. इसके अलावा वाराणसी, इलाहाबाद व लखनऊ से जाने वालों के लिए 4 पैकेज शुरू किए गए हैं.

उन्होंने आगे बताया कि इन पैकेज में पैसेंजरों को के ठहरने से लेकर भोजन, मंदिरों व पर्यटन स्थलों पर घूमने की व्यवस्था आदि सेवाएँ दी जाएंगी.