हत्या के बाद झूठी शिकायत दर्ज करानेवालों का पर्दाफाश

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – खुद ही हत्या कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करानेवालों का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने लाश को एम्बुलेंस से ले जाते वक़्त चारों आरोपियों को धरदबोचा। इस तरह से 24 घन्टे के भीतर हत्या के मामले को सुलझा लिया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तलेगांव दाभाड़े के निलाया सोसाइटी लेबर कैम्प में शुक्रवार के तड़के ढाई बजे अनैतिक संबन्धों के चलते यह वारदात हुई।
किस्मतकुमार रविलाल शर्मा (19, निवासी निलाया सोसाईटी लेबर कैम्प, तलेगांव दाभाडे, मावल मूल निवासी कटिहार, बिहार) ऐसा मृतक का नाम है। उसकी हत्या के आरोप में पुलिस ने मंगल श्रीमोहन शर्मा (36), करण रमेश शर्मा (22), बाबुलाल मंगल बेसरा (36) व धर्मेंद्र महेंद्र शर्मा (24) सभी निवासी निलाया सोसाईटी लेबर कैम्प, तलेगांव दाभाडे, मावल, मूल निवासी कटिहार, बिहार) को गिरफ्तार किया है।
तलेगांव दाभाड़े पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अमरनाथ वाघमोडे के अनुसार, किस्मतकुमार का आरोपी मंगल की पत्नी के साथ अवैध संबन्ध है, ऐसा उसे शक था। इस शक में वह अपने चार साथियों के साथ मिलकर किस्मतकुमार को मारने की कोशिश में था। शुक्रवार के तडके ढाई बजे जब वह नींद से उठकर बाहर गया तब चारों ने उसे खुले मैदान में ले जाकर रॉड और कुदाल से उस पर हमला कर दिया। सिर, छाती, हाथ-पैरों में गंभीर चोटें आने से किस्मतकुमार की मौत हो गई।
इसके बाद आरोपी करण शर्मा ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ किस्मतकुमार की हत्या किये जाने की शिकायत दर्ज कराई। पोस्टमार्टम के बाद वे एम्बुलेंस में किस्मतकुमार की लाश उसके गांव कटिहार ले जाने के लिए निकले। पुलिस को उनपर शक हुआ और उन्होंने एम्बुलेंस चालक मिलिंद नवाडे को रुकने के लिए कहा। शिकायतकर्ता करण को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर थोड़ी टालमटोल के बाद उसने पूरी हकीकत बयान कर दी। इस तरह से हत्या की वारदात के 24 घन्टे के भीतर पुलिस ने वारदात को सुलझाते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
इस कार्रवाई को तलेगांव दाभाड़े थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अमरनाथ वाघमोडे, क्राइम ब्रांच यूनिट 5 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डॉ. विवेक मुगलीकर, सहायक निरीक्षक दुर्गानाथ साली, ज्ञानेश्वर बाजगिरे, कर्मचारी हर्षल कदम, बंडू तात्या मारणे, दत्ता बनसोडे, मनोज गुरव, अमोल गोरे, फारूक मुल्ला, आकाश भालेराव, विकास तारू, सतीश मिसाल, गणेश अंबावणे के समावेश वाली टीम ने अंजाम दिया।