महंगाई बढ़ने से गैस पर सब्सिडी छोड़ने वालों ने लिया सब्सिडी वापिस

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन 
मोदी सरकार ने सभी लोगों से अपील की थी गैस पर सब्सिडी लेना छोड़ दे, ताकि गरीबों को गैस दिया जा सके। देश में करीब 24.5 करोड़ गैस उपभोगकर्ता है, जिनमे से लगभग दो करोड़ लोग सब्सिडी नहीं लेते। सरकार द्वारा आवेदन करने पर 1 करोड़ से अधिक ग्राहकों ने सब्सिडी छोड़ दी थी।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’16ad9576-cc98-11e8-a212-9340b7f6bdf4′]
पिछले कुछ समय में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दामों में बहुत बढ़ोतरी हुई है। बढ़ती कीमतों को देख कर ग्राहक अब गैस पर सब्सिडी वापस लेना चाहते है। जो ग्राहक गैस पर सब्सिडी वापस लेना चाहते है वो इसके लिए अनुरोध कर सकरते है।
[amazon_link asins=’B07H3BDKLJ,B06XYL5RKM,B0776JKWB7′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’273f6005-cc98-11e8-a7c1-91198ec889e6′]
पिछले दो सालों में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 389 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। बाजार दरों के नीचे बेची जाने वाली गैस की कीमत दो साल में केवल 17.6% बढ़ी है। गैस की बढ़ती कीमतों को देखते हुए देश के कई हिस्सों में लोगों ने सब्सिडी वापस लेना शुरू कर दिया है। ऐसे में सब्सिडी वापस लेने के लिए किसी भी व्यक्ति को गैस एजेंसी में  एक अनुरोध पत्र जमा करना होगा। व्यक्ति की वर्षीक आय 10 लाख रुपए से कम होना चाहिए। लाभ प्राप्त करने के लिए आधार और बैंक खाता विवरण भी आवश्यक होंगे।