बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी देकर लाखों ऐंठे

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – फेसबुक पर हुई जान पहचान महंगी साबित होने के मामले लगातार सामने आने के बाद भी लोग उनसे सबक नहीं ले रहे हैं। नतीजन आये दिन धोखाधड़ी के नए नए मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला पिंपरी चिंचवड का है जिसमें फेसबुकिया प्यार का नाटक कर एक युवती द्वारा बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपए ऐंठ लिए गए। आखिरकार पुलिस ने इस युवती को जाल बिछाकर पकड़ ही लिया। सोनिया उद्देश मेहरा (22, निवासी विश्रांतवाडी, पुणे) ऐसा गिरफ्तार युवती का नाम है। उसके खिलाफ मोशी बोराटेवाडी निवासी महिला ने शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता महिला के पति और और आरोपी युवती की जून 2018 में फेसबुक पर पहचान हुई। उसने नजदीकियां बढ़ाकर प्यार का नाटक किया। इसके बाद महिला के पति को पुलिस में बलात्कार का मामला दर्ज कराने और समाज में बदनामी करने का डर दिखाकर पैसों की मांग करने लगी। शिकायतकर्ता और उनके पति को इसी तरह से ब्लैकमेल कर आरोपी ने उनसे तीन से चार लाख रुपए ऐंठ लिए। यही नहीं 50 हजार की दोपहिया, 45 हजार रुपए की सोने की चेन और 18 हजार रुपए का मोबाइल फोन भी लिया। इसके बाद भी उसकी मांग कम नहीं हुई। उसने फिर से दस हजार रुपए की मांग की। इसके बाद मात्र शिकायतकर्ता के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उनसे सोनिया को पैसे लेने के लिए घरकुल पुलिस सहायता केंद्र के पास बुलवाने को कहा। जब वह वहां पैसे लेने के लिए आई तब पुलिस ने उसे पैसे लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया।