एक फोन से मचा हड़कंप, पटना समेत देश के कई रेलवे स्टेशनों को बम्ब से उड़ाने की धमकी

पटना : समाचार ऑनलाइन – पिछले कुछ समय से देश में तनाव का माहौल है। जम्मू कश्मीर, दिल्ली, राजस्थान आदि देश के कई जगहों से आतंकवादी गतिविधि में शामिल लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अब एक फोन कॉल से रेलवे विभाग की नींद उड़ी हुई है। दरअसल, अज्ञात व्यक्ति द्वारा अम्बाला में डीआरएम के ऑफिस में कॉल कर के देश के कई बड़े रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फोन आरपीएफ की हेल्पलाईन नंबर पर सोमवार करीब 2 बजे के आस-पास आया था। अज्ञात युवक ने अम्बाला, लुधियाना, जलंधर, पटना और दरभंगा रेलवे स्टेशनों को बम्ब से उड़ाने की धमकी दी है। बात दें कि, इस कॉल के बाद अम्बाला रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और पटना समेत कई स्टेशनों पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान बम्ब निरोधक दस्ता और अन्य जांच एजेंसियों द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इससे पहले भी जैश-ए-मुहम्मद की ओर से कई रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी मिली थी।