ट्रेन से कुचलकर तीन की मौत

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन – अमृतसर में घटी भयानक ट्रेन दुर्घटना के बाद अब दिल्ली के नांगलोई में ट्रेन से कुचलकर तीन लोगों की मौत की खबर सामने आयी है। यह दुर्घटना सोमवार सुबह नांगलोई रेलवे स्टेशन के पास घटी।

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह 7.30 बजे तीन लोग रेलवे ट्रैक को पार कर रहे थे। इसी दौरान वहां से एक ट्रेन आ गुजरी और तीनों ट्रेन के चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है।

उड़ान भरने के चंद मिनटों में क्रैश हो गया इंडोनेशिया का विमान

बता दें कि, इससे पहले अमृतसर में 19 अक्टूबर को दशहरा के दौरान रावण दहन देख रहे लोगों के एक ट्रेन की चपेट में आने से करीब 60 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 57 अन्य घायल हो गए। यह ट्रेन जालंधर से अमृतसर आ रही थी।
अमृतसर ट्रेन हादसे को लेकर प्रशासन की लापरवाही को लेकर सवाल उठे थे और जमकर राजनीति भी हुई थी। बीजेपी ने आरोप लगाए थे कि बिना अनुमति के इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। लेकिन हालही ही में इतनी बड़ी ट्रेन दुर्घटना के बाद भी आज फिर दिल्ली के नांगलोई में ट्रेन दुर्घटना में तीन लोगों की मौत से रेलवे प्रशासन पर सीधा सवाल खड़ा होता है।  रेलवे प्रशासन अगर सख्त से इसका ध्यान रखे तो इस तरह के दुर्घटना से बचा जा सकता है। सवाल ये खड़ा होता है आखिर रेलवे प्रशासन कब जागेगी और कब इस तरह के घटना घटनी बंद होगी।