शहर के 27 घरों में चोरी करने वाले तीन बदमाश पुलिस की गिरफ्त में; लगभग 23 लाख रुपए का सामान जब्त

पुणे समाचार – पुणे व शहर के आसपास हुई लगभग 27 घरों में हुई चोरी की वारदातों को सुलझाने का दावा पुणे क्राइम ब्रांच द्वारा किया गया है. सोमवार को यह दावा करते हुए क्राइम ब्रांच के अधिकारीयों ने कहा कि, तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद चोरी की इन विभिन्न घटनाओं से पर्दा उठ पाया है.

पुलिस ने इस मामले में जितसिंग उर्फ जीतू राजपालसिंग टाक (23),  हुकसिंग रामसिंग कल्याणी (28) और अंगसिंगसिंग अजमेरसिंग कल्याणी (34) को हिरासत में लिया था. पूछताछ के दौरान इन बदमाशों ने 27 चोरियां करने की बात को कबूला है.

सोने-चांदी के गहने सहित एक कार बरामद

पुलिस को इनके के पास से लगभग आधा किलो सोना, चार किलो चांदी के आभूषण, एक कार, एक मोटरसाइकिल और अन्य कीमती चींजे बरामद हुई हैं. इन सभी का मूल्य लगभग 23 लाख रुपए से ज्यादा है. ये सभी हडपसर की रामटेकड़ी के निवासी हैं.

गोपनीय सूचना मिलने के बाद 14 अगस्त को किया गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार 14 अगस्त को इन तीनों चोरों की रामटेकड़ी में होने की गुप्त सुचना मिली थी. इसके बाद सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर राजेंद्र मोकाशी और सब-इंस्पेक्टर संजय गायकवाड़ सहित एक पुलिस टीम ने दबिश देकर बदमाशों को गिरफ्त में ले लिया.

पिछले डेढ़ साल में बंद बंगलों, फ्लैट्स और घरों को बनाया निशाना

DCP (क्राइम) बच्चन सिंह ने उक्त मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि, जितसिंग , हुकमसिंग और अंगतसिंह ने पिछले डेढ़ साल में कई चोरी की घटना को अंजाम दिया है. वे एक कार से घूमकर बंद फ्लैटस को टारगेट करते थे. इसके लिए वे कोथरुड, सिंहगढ़ रोड, वारजे, भारती विद्यापीठ, दत्तावाड़ी, मुंडवा, डेक्कन और स्वारगेट इलाकों में बंद अपार्टमेंट या घरों पर नजर रख कर, लूट को अंजाम देते थे.