डैम परिक्षेत्र में डूबकर तीन लोगों की मौत

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – सैर सपाटे के लिए मुंबई से आये एक परिवार के तीन सदस्यों की डैम के पानी मे डूब जाने से मौत हो गई।मावल तालुका के जाधववाडी डैम परिसर में रविवार की दोपहर हुए इस हादसे में दूसरे परिवार के तीन लोगों को बचाने में एनडीआरएफ के जवानों को सफलता प्राप्त हुई है। मरने वालों में एक सात साल के बच्चे का भी समावेश है।
इस हादसे के मृतकों में अनिल कोंडीबा कोलसे (58, निवासी घाटकोपर, मुंबई), प्रितेश रघुनाथ आगले (32), प्रशिल आढाव (7, दोनों निवासी वाशी, मुंबई) का समावेश है। जिन लोगों को एनडीआरएफ के जवानों द्वारा हादसे में बचा लिया गया है उनमें दादासाहेब गायकवाड (43, निवासी येलवाडी, खेड, पुणे) उनकी पत्नी संगीता गायकवाड, बेटी उत्कर्षा गायकवाड शामिल हैं। ये सभी एक-दूसरे के रिश्तेदार रहने की जानकारी सामने आई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गर्मियों की छुट्टियों के चलते कोलसे और आगले मुंबई से पुणे दादासाहेब के घर पर आए हैं। आज सुबह उन्होंने जाधववाडी डैम घूमने जाने का प्लान बनाया। इसके अनुसार दादासाहेब गायकवाड उनकी पत्नी संगीता, बेटी उत्कर्षा, बहन छाया कोलसे उसके पति अनिल कोलसे, भांजी स्मिता आढाव, उसका बेटा प्रशिल आढाव, दामाद प्रितेश आगले आदि जाधववाडी डैम परिसर में गए। यहां एनडीआरएफ के जवानों का कैम्प चल रहा है। उससे थोड़ी दूर पर दोनों परिवार सैर के लिए गए। डैम के किनारे पैर फिसलने से अनिल कोलसे पानी में गिर गए। उन्हें बचाने के लिए दादासाहेब ने हाथ दिया। मगर उन्हें पकड़ते वक्त धक्का लगने से उनके साथ स्मिता और प्रशिल भी पानी में गिर गए। उन्हें बचाने के लिए प्रितेश पानी उतरे वह भी डूबने लगे। बचाने की होड़ में संगीता और उत्कर्षा भी शामिल हो गई। इस होड़ से हंगामा मच गया। इसकी सूचना मिलते ही एनडीआरएफ के जवान वहां दौड़े। उन्होंने सभी को बाहर निकाला और तलेगांव के हॉस्पिटल में दाखिल कराया। इनमें से तीन लोगों की मौत हो गई।