तीन टू-व्हीलर्स से टकराई अनियंत्रित कार, 5 की मौत

चाकण : समाचार ऑनलाईन – तेजरफ्तार एर्टिगा कार द्वारा रोड डिवाइडर तोड़कर विपरीत दिशा से आ रहे 3 मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में गाड़ियों पर सवार 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। खेड़ तहसील के खालुंब्रे स्थित केएसएच लॉजेस्टिक कंपनी के गोदाम के सामने बुधवार रात 11।30 बजे यह दर्दनाक हादसा हुआ। चाकण पुलिस स्टेशन के फौजदार प्रमोद कठोरे ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने सुहास नामदेव शिवकरी (नि. नवलाखउब्रे, तहसील मावल) के खिलाफ केस दर्ज किया।

पुलिस ने बताया कि चंद्रशेखर सूरजलाला विश्वकर्मा (उम्र 38 वर्ष), सुनील परमानंद शर्मा (उम्र 43 वर्ष, दोनों निवासी भोसरी), दीपनारायण हरिवंश विश्वकर्मा (उम्र 24 वर्ष), सत्यवान पांडे (उम्र 45 वर्ष) व सर्वज्ञ संजय विश्वकर्मा (उम्र 35 वर्ष, तीनों निवासी मोरेबस्ती, चिखली) मृत लोगों के नाम हैं। दीपनारायण, सत्यवान व सर्वज्ञ एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत थे।

आरोपी सुहास शिवकरी अपनी एर्टिगा गाड़ी से एचपी चौक से शिंदे वासुली चौक की ओर जा रहा था। सड़क पर चल रहे काम की अनदेखी कर वह तेजी से गाड़ी चला रहा था। केएसएच कंपनी के सामने उसकी कार अनियंत्रित हो गई और उसने डिवाइडर तोड़कर विपरित दिशा से आ रही 3 टू-व्हीलर्स (एमएच 14 डीएल 1964 , एमएच 14 डीई 2942 व एमएच 14 एजे 5149) को टक्कर मार दी। इस हादसे में गंभीर जख्मी पांचों बाइकसवारों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। इस दुर्घटना में कार भी पलट गई, जिससे सुहास भी गंभीर जख्मी हो गया। चाकण के प्राइवेट हॉस्पिटल में उसका इलाज किया जा रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही परिमंडल-2 की पुलिस उपायुक्त स्मार्तना पाटिल, सहायक आयुक्त चंद्रकांत अलसटवार व चाकण के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील पवार सहित अन्य कर्मचारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया। फौजदार प्रमोद कठोरे मामले की जांच कर रहे हैं।