साइबर हमला के तीन हफ्तो बाद कॉसमॉस बैंक की ई-बैंकिंग सेवा शुरु

पुणे | समाचार ऑनलाइन

कॉसमॉस बैंक में साइबर हमला कर हैकर द्वारा 94 करोड़ रुपए गायब करने की घटना हुई थी। इस घटना से पूरे देश में हडकंप मच गया था। इस साइबर हमले के तीन हफ्ते बाद आखिरकार कॉसमॉस बैंक की इंटरनेट सेवा आखिरकार शुरु हो गई है। इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षा का दृष्टि से खातेदारों ने अपने युजरनेम व पासवर्ड चेंज करें, ऐसी अपील बैंक द्वारा की गई है। बैंक की एटीएम सेवा अभी भी ठप्प है। यह सेवा कुछ दिनों बाद शुरु की जाएगी।

आम सभा में पीएमपीएमएल में नियुक्त एसटी के अधिकारियों पर निशाना 

विज्ञापन

कॉसमॉस बैंक के मुख्यालय के सर्वर में हैकर द्वारा साइबर हमला कर डेबिट कार्ड और विसा कार्डधारकों की गुप्त जानकारी चोरी कर 94 करोड़ 42 लाख रुपए की रकम चोरी करने की घटना घटी थी। यह घटना 14 अगस्त को उजागर हुई थी। इस घटना ने पूरे बैंकिंग सेक्टर को सनसनी फैल गई थी। इस घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी अनहोनी टालने के लिए एटीएस सेवा पूरी तरह से बंद कर दी गई थी। पुलिस प्रशासन व अन्य प्रशासन द्वारा बैंक को इंटरनेट बैंकिंग सुविधा बंद करने की सूचना दी गई थी। इस मामले की जांच हेतू पुणे पुलिस की विशेष टीम तैयार की गई है।

[amazon_link asins=’B07DB85QZ3,B007C0CRDO,B0756VRJ1X’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’12b4f045-b26c-11e8-ac52-9bff5b247e9a’]

बैंक ने अपने सर्वर में और अन्य सिस्टिम आवश्यक सुधार व बदलाव किए हैं। पुलिस द्वारा मान्य किए जाने के बाद बैंक ने इंटरनेट बैंकिंग सेवा शुरु की है। इंटरनेट बैंकिंग सेवा शुरु करने के बाद खातेदारों को अपना युजरनेम व पासवर्ड अहतियात के रुप में बदलने की सलाह दी गई है। खातेदारों को बैंक की ओर से मैसेज किया गया है। एटीएस में भी आवश्यक बदलाव किए गए हैं, कुछ दिनों बाद एटीएस सेवा भी शुरु कर दी जाएगी। पुलिस द्वारा अनुमित मिलने के बाद एटीएम सेवा भी शुरु की जाएगी। ऐसा बैंक की ओर से बताया गया है। एटीएम का इस्तेमाल करनेवाले ग्राहकों की संख्या अधिक है। तीन हफ्तों से एटीएम सेवा बंद होने की वजह से ग्राहकों को काफी तकलीफ सहन करनी पड़ रही है।