जो वक्त मिला है, उसमें जनता के लिए काम किया जाए : योगी

लखनऊ, 17 अगस्त (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यहां पीसीएस अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि “इस कुर्सी पर हमेशा के लिए न तो मैं रहने वाला हूं और न ही आप रहेंगे। इसलिए जरूरी है कि जो वक्त मिला है, उसमें जनता के हित के लिए काम किया जाए।”

योगी यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित उत्तर प्रदेश प्रोन्नत पीसीएस अधिकारी संघ के अधिवेशन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, “मानव जीवन सेवा के लिए है। इसे जनता की सेवा कर सफल बनाया जा सकता है। इंसान जितनी प्रतिबद्घता से कार्य करता है, उसकी कार्यक्षमता उतनी ही बढ़ती है। इस कुर्सी पर हमेशा के लिए न तो मैं रहने वाला हूं और न ही आप रहेंगे। इसलिए जरूरी है कि जो वक्त मिला है, उसमें जनता के हित के लिए काम किया जाए।”

मुख्यमंत्री ने कहा, “सभी अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। सोना जितना तपता है, वह उतना ही शुद्घ होता है। वर्तमान सरकार में प्रमोशन में तेजी आई है। इसके साथ ही सरकार ने कई नियमों में भी बदलाव किए हैं, ताकि कोई भी कर्मचारी और अधिकारी प्रताड़ित न हो।”

उन्होंने कहा, “जनता की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है और प्रोन्नत अधिकारी जिस संवर्ग से जुड़े हैं, वे सीधे जनता से जुड़े हैं और अपने दायित्वों के निर्वहन से वे आम जनता की समस्याओं का बेहतर ढंग से समाधान निकाल सकते हैं।”

योगी ने कहा, “हमें खुद को सिर्फ वेतन तक सीमित नहीं रखना चाहिए। कई अधिकारी समय से दफ्तर नहीं आते हैं। हमारी सरकार ने किसी अधिकारी और कर्मचारी का प्रमोशन रुकने नहीं दिया।”

मुख्यमंत्री ने कहा, “जनता की 90 फीसदी समस्याएं राजस्व और पुलिस विभाग से संबंधित हैं। सरकार अधिकारियों को हर तरह की सहूलियत दे रही है, इसलिए अफसर भी जनता की समस्याओं के निराकरण में पूरी प्रतिबद्घता से कार्य करें। जब तक शिकायतकर्ता संतुष्ट न हो, तब तक निस्तारण न माना जाए। आम जनता संतुष्ट है तभी माने कि आप अच्छा काम कर रहे हैं।”