समय पर डिपॉजिट नहीं दिया, तो युवती से की छेड़छाड़

पुणे : पुणे समाचार

दुकान के डिपॉजिट को लेकर एक युवती के साथ दुकान मालिक के लड़के ने छेड़छाड़ की। पिंपरी चिंचवड़ के कालेवाड़ी इलाके में गुरुवार को हुई इस वारदात में पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, 28 वर्षीय पीड़ित युवती ने कालेवाड़ी के आदर्शनगर में एक दुकान किराये पर ली थी, जिसका डिपॉजिट उसने समय पर नहीं भरा था। इसी बात को लेकर दुकान मालिक के बेटे ने पीड़ित के साथ पहले झगड़ा किया फिर अश्लील हरकतें की। घटना के बाद पीड़ित ने पिंपरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है।