वाघा बॉर्डर पर आज नहीं होगी बीटिंग रिट्रीट परेड

– थोड़ी देर बाद अभिनंदन रखेगा हिंदुस्तान पर कदम

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि कमांडर अभिनंदन रास्ते में है। लाहौर से निकल चुके है। हालांकि उन्होंने सही समय नहीं बताया कि वह कब भारत लौटेंगे। कमिश्नर ने कहा कि अभिनंदन कुछ घंटों में बाघा बॉर्डर के रास्ते भारत लौटेंगे। इधर एयर फाॅर्स की टीम भी अभिनंदन को रिसीव करने के लिए निकल चुकी है।

इन सब के बावजूद उन्होंने ये भी कहा कि वाघा अटारी बॉर्डर पर रोज होने वाले बीटिंग रिट्रीट परेड आज नहीं होगी। इसका कारण उन्होंने अभिनंदन लौटने को बताया है। दरअसल उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान की ओर से कोई निश्चित समय नहीं दी गयी कि वह कब अभिनंदन को लेकर वाघा अटारी बॉर्डर पर पहुचंगे। साथ ही बताया जा रहा है कि दोनों देशों के बीच तनाव है। इसलिए आज बीटिंग रिट्रीट परेड को नहीं करने का फैसला लिया गया है। हालांकि ये बहुत बड़ी खबर है। ऐसा कई बार पहले भी हुआ है। जब भी हिंदुस्तान की लड़ाई किसी देश के खिलाफ हुआ है। इस दौरान कई बार बीटिंग रिट्रीट परेड नहीं हुआ है। जिसमें कारगिल की लड़ाई भी शामिल है।

बता दें कि बीटिंग रिट्रीट समारोह 105 सेकेंड का ही होता है। रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय वायु सेना अभिनंदन को दिल्ली लेकर जाएगी। इसके साथ ही आम लोग और मीडिया को वाघा अटारी बॉर्डर को न जाने की अनुमति दी गयी है।