म्हाडा में घर पाने वालों का आज इंतजार होगा खत्म, आज 217 घरों के लिए निकलेगी लॉटरी 

मुंबई : समाचार ऑनलाईन –  मुंबई में अपना घर हो इसका सपना हर कोई देखता है. ऐसा सपना देखने वालों और म्हाडा के घर के लिए आवेदन करने वालों आज रविवार 2 जून को प्रतीक्षा समाप्त हो जाएगी। म्हाडा के 217 घरों के लिए आज सुबह 10 से लॉटरी निकलेगी। इसके म्हाडा प्रशासन तैयार है. म्हाडा के बांद्रा स्थित मुख्यालय से यह कम्पूटराइज़्ड लॉटरी निकलेगी।
217 घरों के लिए निकलेगी लॉटरी 
म्हाडा के मुंबई बोर्ड दवारा 217 घरों को घोषणा करने के बाद इसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला थ । इन घरों के लिए 66,091 लोगों ने आवेदन किया था । इस लॉटरी में कम आय वाले  वर्ग के लिए सहकारनगर, चेम्बूर में 170 व मिडल क्लास के लिए 47 घर शामिल है । काम आय वाले वर्ग के लिए 53,455 आवेदन किया गए है जबकि मिडिल क्लास की तरफ से 12,636 आवेदन किया गए है । इन दोनों वर्गों की तरफ से क्रमशः 106 और 37 करोड़ रुपए जमानत राशि के रूप में जमा किया गए है ।
बड़ा सभामंडप तैयार किया गया 
इस लॉटरी के लिए बड़ा सभामंडप तैयार किया गया है. इसकी क्षमता 1,200 लोगों के बैठने की है । मंडप में तीन बड़ा स्क्रीन लगाया गया है. । गृहनिर्माण राज्यमंत्री रवींद्र वायकर, म्हाडा के अध्यक्ष उदय सावंत, सभापति मधु चव्हाण उपस्थित रहेंगे। आवदेनकर्ताओ को लॉटरी के लिए मुख्यालय आना जरुरी नहीं है । इसके लिए म्हाडा के वेबसाइट की तरह फेसबुक पर भी लॉटरी का परिणाम घोषित किया जायगा।
घर बैठे यहां देखे लॉटरी 
लॉटरी में सफल और प्रतीक्षा सूची वाले आवेदनकर्ताओ के नाम 
इन दोनों वेबसाइट पर शाम 6 बजे घोषित किया जाएगा।