सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में ‘टॉलीवुड’ प्रोड्यूसर गिरफ्तार

वाशिंगटन। समाचार एजेंसी

बिजनेसमैन से तेलुगू फिल्मों के सफल प्रोड्यूसर बने किशन मोदुगुमुडी (34) और उनकी पत्नी चंद्रा (31) को अमेरिका केे शिकागो शहर में गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों पर साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगा था।

ये दंपति टॉलीवुड अभिनेत्रियों को अमेरिका में शो और काम दिलाने का बहाना बनाकर बुलाते थे और फिर उन्हें वेश्यावृत्ति में धकेल देते थे। फेडरल पुलिस के मुताबिक अमेरिका में होने वाले तेलुगू और अन्य सांस्कृतिक आयोजनों में हिस्सा लेने के नाम पर तेलुगू सिनेमा के कलाकारों को बुलाया जाता है और उनसे वेश्यावृत्ति कराई जाती है।

कोर्ट में दाखिल 42 पेज की याचिका में सेक्स रैकेट में शामिल महिलाओं की पहचान नहीं बताई गई है। याचिका में उन्हें ए, बी, सी, डी जैसे कोड नाम दिए गए हैं। जांच अधिकारियों ने सेक्स रैकेट की पीड़ित लड़कियों के अलावा कुछ ग्राहकों से भी पूछताछ की है। अधिकारियों ने कोर्ट को बताया है कि आरोपियों के घर से कुछ डायरियां और धंधे के हिसाब-किताब भी मिले हैं। डायरियों और खाते में हीरोइनों के साथ-साथ उनके ग्राहकों के भी नाम दर्ज हैं। अस्थायी वीजा पर कम से कम पांच अभिनेत्रियों को जबरन वहां रोका जाता। वे डलास, न्यू जर्सी और वाशिंगटन में सम्मेलनों में होटलों में ग्राहकों से मुलाकात भी करती थीं।

याचिका में यह भी आरोप लगाया गया कि किशन मॉडुगुमुडी ने एक अभिनेत्री और उसके परिवार को धमकी दी थी की अगर उसने कानून प्रवर्तन को उसके काम के बारे में बताया तो वो उन्हें जान से मार देगा।

यूएस मजिस्ट्रेट जज मारिया वाल्डेज ने दोनों को पुलिस हिरासत में भेज दिया है और उनके दो स्कूली बच्चों को वर्जिनिया में बाल कल्याण अधिकारियों की हिरासत में भेज दिया है। गौर हो कि तेलुगू फिल्म उद्योग, जिसे टॉलीवुड के नाम से जाना जाता है, भारत में सबसे पुराना और सबसे व्यस्त इंडस्ट्री है।