रायगढ़ जिले के पर्यटन स्थल दो महीने के लिए बंद

रायगढ़ / समाचार ऑनलाइन
लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर प्रशासन ने रायगढ़ जिले के पर्यटन स्थल दो महीने के लिए बंद कर दिए हैं। यह रोक 4 सितंबर प्रभावी रहेगी। इस दौरान पर्यटक कर्जत और खोपोली की खूबसूरत वादियों का आनंद नहीं उठा पाएंगे। बारिश के मौसम में खोपोली और कर्जत में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं, लिहाजा प्रशासन के इस आदेश से उन्हें काफी निराशा हुई है। गौरतलब है कि जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इसे देखते हुए कर्जत के उपविभागीय मजिस्ट्रेट ने एतियातन 5 जुलाई से 4 सितंबर तक पर्यटन स्थल पर्यटकों के लिए बंद करने का आदेश दिया है।