सातारा में बेकाबू पर्यटकों ने पुलिस और वनकर्मियों से की मारपीट

पुणे | समाचार ऑनलाइन

कोयना बांध इलाके में पर्यटकों द्वारा पुलिस और वनकर्मियों के साथ मारपीट के दो मामले सामने आये हैं। दोनों की घटनाओं में पर्यटक संबंधित विभाग द्वारा लगाई रोक से नाराज़ थे। 15 अगस्त के मौके पर भारी संख्या में लोग कोयना बांध का दीदार करने के लिए पहुंचे थे। बांध देखने के लिए पर्यटकों को ‘पास’ लेना पड़ता है, लेकिन अत्यधिक भीड़ के चलते जब कुछ पर्यटकों को पास नहीं मिला तो वो बेकाबू हो गए। वो जबरदस्ती अंदर जाने की कोशिश करने लगे और पुलिस द्वारा रोके जाने पर उन्होंने मारपिटाई शुरू कर दी। पर्यटकों के हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है। पुलिस ने इस संबंध में सागर कालभोर, सूरज कालभोर, सूरज भुजबल, सुहम कालभोर,समीर कालभोर, सुभाष शेलार, विशाल शेलार, हर्षवर्धन भोसले, सचिन काटे को गिरफ्तार कर लिया है।

[amazon_link asins=’B07G71F33Q’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’4dfd6acd-a127-11e8-9067-f3d5f4c639af’]

वहीं, दूसरी घटना ओजर्डे झरने के पास घटी। झरने के पास जाना खाफी खतरनाक है, इसी के मद्देनजर वन विभाग की तरफ से दो कर्मचारी यहाँ तैनात किये गए थे। चार आरोपी पर्यटक झरने के पास जाना चाहते थे, जब वनकर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने विक्रम साबले, समीर साबले और सूरज साबले को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनका एक साथ भाग निकलने में कामयाब रहा।