ट्रैफिक पुलिस की चांदी ही चांदी, स्टूडेंट्स से वसूल रहे मनमानी पैसे

पुणे | समाचार ऑनलाइन

गुणवंती परस्ते

पुणे पुलिस विभाग के पुलिस कमिश्नर पुणे की ट्रैफिक समस्या को सुधारने के लिए काफी गंभीर है। ट्रैफिक समस्या सुधारने के नाम पर ट्रैफिक पुलिस की काफी चांदी ही चांदी हो गई है। पुलिस बाहर से आनेवाले स्टूडेंट्स को टारगेट कर काफी पैसा कमा रहे हैं। पुणे में बाहर से पढ़ने आनेवाले स्टूडेंस की तादाद काफी होती है। बाहर के स्टूडेंट्स की गाड़ियों को रोककर ट्रैफिक पुलिस अपनी जेबें भरती हुई नजर आ रही है। स्टूडेंट्स से एनओसी चेकिंग के नाम पर 1000 से 2000 रुपए तक ट्रैफिक पुलिस प्रत्येक स्टूडेंट्स से वसूल कर रही है।  बिना किसी चलान और रसीद के वसूली की जा रही है। जिसका कोई हिसाब नहीं है।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’578ff3c3-cd11-11e8-bf96-2780baac53d8′]
एनओसी के नाम पर वसूल किए जा रहे मोटी रकम
यह बातें पुणे समाचार सिर्फ हवा में बात नहीं कर रहा है, बकाया इस मामले में बहुत से स्टूडेंट्स ने पुणे समाचार की प्रतिनिधी को जानकारी दी और अपना दुखड़ा व्यक्त किया है। साथ ही इस न्यूज के जरिए उन्होंने पुणे पुलिस कमिश्नर से गुजारिश की है कि हम पुणे में बाहर से पढ़ने आते हैं, हमारी गाड़ी बाहर राज्य की होती है। नियम अनुसार एक साल तक आप गाड़ी चलानेवालों से एनओसी नहीं मांग सकते हैं। पर एनओसी नहीं होनेपर कार्रवाई की धमकी देकर स्टूडेंट्स ट्रैफिक पुलिस की प्रताड़ना का शिकार हो रहे हैं। बिना कोई रसीद और चालान फाड़े ट्रैफिक पुलिस धड़ल्ले और बेधड़क पैसा कमा रही  है।

[amazon_link asins=’B01FM7GGFI,B0756ZD5PM’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’6bbd5bcc-cd11-11e8-872c-3b2c7f9a6c0a’]

पुणे की सड़कों पर गाड़ी चलाना हुआ मुश्किल

अपना नाम नहीं बताने की शर्त में सिम्बॉयसिस कॉलेज की एक छात्रा ने बताया कि मैं इंदौर से पुणे पढ़ने के लिए आयी हूं। मुझे पुणे में आकर सिर्फ दो महीने ही हुए हैं। मेरे पास गाड़ी पासिंग के पेपर भी है। फिलहाल एनओसी नहीं है। एनओसी नहीं होने की वजह से ट्रैफिक पुलिस द्वारा मुझे काफी डांटा गया और मुझसे 6000 रुपए मांगे गए। मैंने ट्रैफिक पुलिस को बताया कि मैं स्टूडेंट्स हूं और मेरे पास इतने पैसे नहीं है तो ट्रैफिक पुलिस ने काफी खरी खोटी सुनायी और छात्रा से बिना कोई रसीद दिए 1500 रुपए वसूल कर किए। छात्रा इतनी डरी सहमी हुई है कि सभी दस्तावेज होने के बावजूद पुणे की सड़कों पर गाड़ी चलाने में डर लग रहा है।

 

[amazon_link asins=’B0756ZD5PM’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’84d379ee-cd11-11e8-8329-b1d41874e745′]