जुर्माना छोड़ ‘वसूली’ करनेवाला ट्रैफिक पुलिसकर्मी सस्पेंड

पुणे : समाचार ऑनलाइन – जैमर लगाकर बजाय जुर्माना वसूलने के संबंधित वाहनचालक से डेढ़ हजार रुपए वसूलकर अपनी जेब गरम करनेवाले ट्रैफिक पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। विक्रम फड़तरे ऐसा सस्पेंड किये गए ट्रैफिक पुलिसकर्मी का नाम है। उसके खिलाफ की गई शिकायत की पुष्टि होने के बाद ट्रैफिक पुलिस विभाग के पुलिस उपायुक्त पंकज देशमुख ने उसे सस्पेंड करने का आदेश दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विक्रम फड़तरे भारती विद्यापीठ चौक में तैनात था। 27 नवंबर की सुबह साढ़े आठ बजे बालाजीनगर के पेट्रोल पंप में सागर राऊत (निवासी राजेवाडी, खंडाला, सातारा) ने अपनी महिंद्रा मैक्स पार्क की थी। फड़तरे ने उनकी गाड़ी में जैमर लगाया और पांच हजार रुपए जुर्माना की रसीद चुकाने को कहा। बाद में सुलह करने के लिए डेढ़ हजार रुपए लेकर जैमर हटा दिया और राउत की गाड़ी छोड़ दी। राउत ने इसकी शिकायत ट्रैफिक पुलिस विभाग से की। इसकी दखल लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले की छानबीन की तो इसमें तथ्य पाया गया। इसके अनुसार ट्रैफिक विभाग के पुलिस उपायुक्त पंकज देशमुख ने फड़तरे को तत्काल सस्पेंड करने का आदेश दिया।