शाहरुख के सिग्नेचर पोज से दिया जा रहा ट्रैफिक नियमों का संदेश 

गुवाहाटी। समाचार ऑनलाइन
बड़े परदे पर रोमांस के बादशाह शाहरुख खान के सिग्नेचर पोज का इस्तेमाल अब ट्रैफिक नियमों का संदेश देने के लिए किया जा रहा है। गुवाहाटी पुलिस ने पब्लिक में ट्रैफिक के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए शाहरुख के इस पोज का इस्तेमाल किया है।गुवाहाटी सिटी के एसीपी पोंजित दोवाराह ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक ट्वीट किया है जिसमें शाहरुख के इस स्टेप को एक ऐनिमेटेड इमेज द्वारा प्रस्तुत किया गया है इस इमेज के हाथ में एक बोर्ड दर्शाया गया है और उस बोर्ड पर लिखा है ट्रैफिक नियम का कृपया पालन करें।
[amazon_link asins=’B078RLDT38′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’6db5acdb-924d-11e8-818a-41ba7f6e53c5′]
शाहरुख ने भी जैसे ही इस ट्वीट को देख उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए इस पोस्ट को शेयर किया और ट्विटर पर लिखा, मुझे लगता है कि इस पोज ने अब तक का सबसे अच्छा मेसेज दिया है। कृपया ट्रैफिक नियमों का पालन करें। आपको बता दें कि शाहरुख जल्द ही आनन्द एल राय की फिल्म जीरो में नजर आएंगे जिसमें उनके साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी नजर आएंगी। यह फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होगी।