डब्बों को पीछे छोड़ आगे निकला ट्रेन का इंजन

बीना | समाचार ऑनलाइन

मध्य प्रदेश में रेलवे की ऐसी लापरवाही सामने आई है, जिसे सुन आप ही हैरान हो जाएंगे। मध्य प्रदेश के बीना क्षेत्र में एक पैसेंजर ट्रेन का इंजन ट्रैन के बाकि डब्बों को छोड़ कर करीब 200 मीटर आगे चला गया था। अधिकारियों को जब इस बात का पता चला तो पूरे विभाग में हड़कंप मच गई।

कंटेनर ने दिया रिक्शा को भीषण टक्कर, 6 की मौत, 4 घायल

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ccd8e751-c615-11e8-b57a-67663dc7fcd7′]

वाशिंग यार्ड में मेंटेनेंस के बाद, बीना स्टेशन से निकली बीना-गुना पैसेंजर ट्रेन गुना की ओर जा रही थी। लेकिन कुछ ही दूर जा कर इंजन बाकि के डब्बों को छोड़कर आगे बढ़ गया। लगभग 200 मीटर चलने के बाद इस पैसेंजर ट्रेन को चला रहे लोको पायलट को एहसास हुआ कि बाकि के डिब्बे पीछे ही छूट गए है।

[amazon_link asins=’B00FRCNR6U,B01I59VBLO,B01L3I1BF0′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’edf26a27-c615-11e8-8cfe-eb699daa6007′]

हालांकि बाद में लोको पायलट ने इंजन को पीछे लेकर वापस डिब्बों को जोड़ लिया और फिर जा कर ट्रेन आगे बढ़ी। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि, डब्बों को छोड़कर इंजन कैसे आगे बढ़ी, इसकी जांच अभी हो रही है। शुरूआती जांच में कहा गया था कि, बीना ऑपरेशन स्टाफ की वजह से यह घटना घटी। हालांकि अभी पूरी जांच होनी बाकी है।

विद्यापन