ट्रेन में चाय बनाने के लिए हो रहा है टॉयलेट के पानी का इस्तेमाल!

वीडियो हुआ वायरल; रेलवे ने लगाया एक लाख का जुर्माना

नई दिल्ली। एजेंसी

इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से रेलवे की ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। सभी के होश उड़ा कर रख देनेवाले इस वीडियो में एक ट्रेन के टॉयलेट के पानी को चाय बनाने के लिए इस्तेमाल नजर आ रहा है। इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए रेलवे की ओर से वेंडर पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

रेलवे की ओर से जारी बयान के मुताबिक वीडियो पिछले साल दिसंबर का है। टॉयलेट के पानी से चाय बनाने की घटना हैदराबाद के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर चेन्नई सेंट्रल-हैदराबाद चारमीनार एक्सप्रेस में हुई। जांच के बाद सिकंदराबाद और काजीपेट के बीच के खंड पर काम करने वाले ट्रेन साइड वेंडिंग कांट्रैक्टर पी शिवप्रसाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गयी. लाइसेंस धारक पर आईआरसीटीसी ने एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।