सरकारी चारागाह की 27 हेक्टर जमीन मनपा को हस्तांतरित

पिंपरी। संवाददाता : सर्वांगीण विकास से वंचित पिंपरी चिंचवड मनपा में समाविष्ट गांवों में स्कूल, अस्पताल, गार्डन, दमकल केंद्र, पानी की टँकी जैसी कई विकास परियोजनाओं का रास्ता अब खुल गया है। क्योंकि इसके लिए जरूरी भोसरी विधानसभा क्षेत्र में सरकारी चारागाह की 27 हेक्टेयर जमीन मनपा को हस्तांतरित की जाएगी। दिघी, तलवड़े, चिखली, मोशी में करीबन 300 करोड़ रुपए मूल्य की ये जमीन मनपा को हस्तांतरित करने हेतु पुणे के जिलाधिकारी नवलकिशोर राम ने मान्यता दी है। इससे समाविष्ट गांवों में विकास और सड़क चौड़ीकरण योजनाओं को गति मिलने का विश्वास जमीन हस्तांतरण के लिए प्रयासरत विधायक महेश लांडगे ने जताया है।
विधायक महेश लांडगे ने इस बारे में जारी की गई एक विज्ञप्ति के जरिए बताया कि, उक्त सरकारी चारागाह की जमीन समाविष्ट गांवों में विकास परियोजनाओं के लिए हस्तांतरित करने की मांग गत कई सालों से की जा रही थी। इसे मंजूरी न मिलने से इन गांवों का विकास जमीन के अभाव में अधर में लटका रहा। इसके लिए जिलाधिकारी और राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल से लगातार दरकार लगाई। गत दिनों पाटिल की अध्यक्षता में हुई बैठक में भी इस पर चर्चा हुई। राजस्व मंत्री के आदेश के बाद जिलाधिकारी नवलकिशोर राम 27 हेक्टर चारागाह की जमीन पिंपरी चिंचवड़ मनपा को हस्तांतरित करने हेतु मान्यता दी है। इस जमीन का मूल्य 270 से 300 करोड़ रुपए आंका गया हैं इससे समाविष्ट गांवों में सड़क विकास समेत दमकल केंद्र, गार्डन, स्कूल, हॉस्पिटल जैसी कई विकास परियोजनाओं के मसले हल हो सकेंगे।