शिवाजीनगर रेलवे स्टेशन पर टिकट लेने के दौरान यात्री ने खोया बैग

 रेलवे अधिकारी और कर्मचारियों के सहयोग से मिला बैग

पुणे : समाचार ऑनलाइन – शिवाजीनगर रेलवे स्टेशन में टिकट लेने के दौरान यात्री द्वारा अपना बैग खो दिया था। रेलवे कर्मचारी की सतर्कता के चलते यात्री को उसका बैग सही सलामत मिल गया। 26 जनवरी की सुबह 7.30 बजे के करीब यात्री रमेश अप्पा साहब पवार ने शिवाजी नगर रेलवे स्टेशन पर टिकट लेने के बाद अपना बैग जिसमें 15 हजार रुपए नकद व बहुत आवश्यक कागजात काउंटर पर भूल गए थे ।

रेलवे स्टेशन में बुकिंग सुपरवाइजर सीमा करोड़े ने सतर्कता दिखाते हुए बैग को अपने पास रख लिया था और स्टेशन प्रबंधक को सूचित किया गया।  आरपीएफ की मदद से संबंधित व्यक्ति को फोन किया जो ट्रेन में जा चुके थे उनको अगले स्टेशन पर ट्रेन से उतर कर वापस शिवाजीनगर बुलाया गया और पूरे सम्मान के साथ तथा पूरे सामान के साथ उनको उनका बैग वापस किया गया।

यह कार्य  सुनील कमठान स्टेशन (प्रबंधक शिवाजी नगर),  सीमा करोड़े (बुकिंग सुपरवाइजर शिवाजी नगर),  एसआई  एस ए हटकर,  डीएम शिंदे हेड कांस्टेबल,  टिकट संग्राहक अक्षय रायकर ने किया।