पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि: इस साल होली नहीं मनाएगी CRPF

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में देश के 40 जवान शहीद हो गए। इस घटना से पूरा देश शोक में था। हालांकि बाद में भारत ने इस आतंकी हमले का जवाब भी दिया। इस घटना के बाद सीआरपीएफ के जवान सभी शहीदों के सम्मान में इस साल होली नहीं मनाएंगे।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने मंगलवार को हरियाणा के गुरुग्राम में सीआरपीएफ की 80वीं वर्षगांठ के समारोह में भाग लिया और पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ  के 40 जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वहां सीआरपीएफ के डायरेक्टर जनरल  आर आर भटनागर भी मौजूद थे।

जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए डीजी ने कहा कि पुलवामा हमले में शहीद 40 जवानों के सम्मान में सीआरपीएफ ने होली नहीं मानाने का फैसला किया है। इसके साथ ही डीजी ने यह भी कहा कि बल शहीद जवानों के परिजन की मदद के लिए एक ‘मोबाइल एप’ बना रहा है।

डीजी ने आगे कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर में, आतंकवाद से निपटना एक चुनौती है। बल ने कश्मीर घाटी में पिछले साल अभियानों में 210 आतंकवादियों को मार गिराया। उन्होंने कहा कि घाटी में सुरक्षा बलों को पूरी तरह से हथियारों से सुसज्जित किया जा रहा है।