बंगाल में तृणमूल से लोकतंत्र को खतरा : आदित्यनाथ

बोनगांव (पश्चिम बंगल), 22 अप्रैल (आईएएनएस)|  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के गढ़ में गर्जना करते हुए कहा कि प्रदेश में तृणमूल सरकार से लोकतंत्र को खतरा है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तृणमूल सरकार की तुष्टिकरण की नीति और गुंडागीरी से लोकतंत्र को खतरा है। उन्होंने लोगों से आम चुनाव 2019 में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा की सरकार को चुनने की अपील की।

भाजपा नेता ने कहा कि एक बार तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर यहां भगवा सरकार को चुनने पर बंगाल के लोगों को असली विकास का स्वाद मिलेगा। योगी आदित्यनाथ बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने लोगों से कहा, “आपकी नौकरियों और जीवन-यापन में सबसे बड़ी बाधा तृणमूल कांग्रेस है। तूणमूल की गुंडागीरी के कारण बंगाल में लोकतंत्र को खतरा है।”

उन्होंने कहा, “बंगाल को तृणमूल कांग्रेस से आजादी की जरूरत है। जब तूणमूल जैसी पार्टी सत्ता से बाहर होगी और नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भाजपा की सरकार सत्ता में आएगी तो हर गरीब को पक्का मकान, पानी की आपूर्ति, एलपीजी कनेक्शन और पांच लाख रुपये स्वास्थ्य बीमा करवेज मिलेगी।”