लोकसभा में तृणमूल का हंगामा, कार्यवाही स्थगित

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – लोकसभा में सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने पश्चिम बंगाल में सीबीआई के कथित दुरुपयोग को लेकर हंगामा किया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, तृणमूल के सौगत रॉय ने प्रश्नकाल स्थगित करने की मांग की। लोकसभा अध्यक्ष ने इसकी इजाजत नहीं दी, और उन्हें मामले को शून्यकाल में उठाने के लिए कहा। उन्होंने इसके बाद प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू कर दी।

कांग्रेस सदस्य राजीव साटव जिन्हें पहला प्रश्न पूछना था, उन्होंने प्रश्न नहीं पूछा, बल्कि महाजन से राय द्वारा उठाए गए बंगाल के मुद्दे पर चर्चा का आग्रह किया। लोकसभा अध्यक्ष ने जैसे ही प्रश्नकाल को जारी रखने की कोशिश की, तृणमूल के सदस्य अध्यक्ष के आसन के समीप जमा हो गए और सरकार के विरुद्ध नारे लगाने शुरू कर दिए। सदन में हंगामा जारी रहने के बाद, महाजन ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।