तीन तलाक पीड़िता निदा खान PM से करेंगी मुलाकात

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन

तीन तलाक पीड़िता निदा खान मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर आने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी। निदा ने शनिवार को बताया कि, मेरे खिलाफ फतवा जारी किया गया है, जो भी मेरे सिर के बाल काटकर लाएगा उसे 11786 रुपये दिए जाएंगे और मैंने तीन दिन के अंदर देश नहीं छोड़ा तो मेरे पर पत्थरों से हमला कर दिया जाएगा। आगे निदा खान ने इस तरह के फतवों पर रोक लगनी चाहए, मैं प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए समय लूंगी और इस बारे में उनसे अपील करूंगी। प्रधानमंत्री आज शांहजापुर में थे, लेकिन सुरक्षा को देखते हुए मैंने वहां जाकर पीएम से नहीं मिलने का निर्णय लिया।

हजरत खानदान की बहू निदा खान के खिलाफ कुछ दिन पहले दरगाह आला हजरत के दारुल इफ्ता ने फतवा जारी किया था और उनका हुक्का पानी बंद करने का फरमान सुनाया था।

इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम द्वारा यह फतवा निकाला गया था। फतवे में कहा गया था कि, अगर निदा खान बीमार पड़ी हैं तो उन्हें कोई देखने ना जाएं, यदि उनकी मौत होती है तो कोई जनाजे में शरीक ना हों और ना ही कब्रिस्तान में दफन होने दें। यदि कोई निदा खान की मदद करता है तो उसे भी यहीं सजा मिलेगी। ऐसा फतवा में कहा गया था।