न्यायिक हिरासत में ‘तकलीफ’ न होने देने के लिए ली 20 हजार की घूस

तलोजा जेल के दो सिपाही गिरफ्तार

ठाणे : पुणेसमाचार

न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए आरोपी को ‘तकलीफ’ न होने देने के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत लिए जाने का मामला सामने आया है। इसमें एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ठाणे की टीम ने तलोजा जेल के दो सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया है।

सोमनिंग कट्यप्पा काम्बले (27) निवासी ओवेगांव, तलोजा जेल के सामने, खारघर, नवी मुंबई और महेश साहेबराव यादव (34) निवासी तलोजा जेल, नवी मुंबई ऐसे गिरफ्तार किए गए सिपाहियों के नाम हैं।

एसीबी के अनुसार, शिकायतकर्ता के पिता एक मामले में न्यायिक हिरासत में भेजे गए हैं, उनकी रवानगी तलोजा जेल में की गई है। जेल में उन्हें कोई ‘ तकलीफ’ न होने देने के लिए काम्बले और यादव ने 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इसकी पहली किश्त के पांच हजार रुपए लेने के बाद कल दूसरी किश्त में 15 हजार स्वीकारते हुए उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया गया।