एक्सप्रेस-वे पर ट्रक ने 6 को कुचला, एक की मौत

पुणे | समाचार ऑनलाइन – पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे एक सड़क हादसे में ट्रक ने छह लोगों को कुचल डाला। दुर्घटना के शिकार लोगों में से एक ही मौत हो गई है, जबकि अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा आज सुबह खोपोली इलाके में हुआ। मृतक का नाम नरेश दादूलाल मरसकाले है।

येरवडा : कैदियों के बनाये दिये करेंगे घरों को रोशन

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक्सप्रेस वे पर खोपोली में एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने सड़क किनारे काम कर रहे छह लोगों को ज़ोरदार टक्कर मारी, टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हादसा ड्राइवर का ट्रक पर से नियंत्रण खोने के चलते हुआ। मामले की खबर मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य किया।


बेड से सीधा मौत की बाल्टी में गिरा नवजात, अस्पताल प्रशासन ने झाड़ा पल्ला

राजस्थान के उदयपुर स्थित महाराणा भूपाल अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते एक नवजात बच्चे की मौत हो गई। मंगलवार शाम बसंती देवी नामक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था, लेकिन स्टाफ की लापरवाही के चलते बच्चा बेड से नीचे बाल्टी में जा गिरा। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आईं और उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिस वक़्त यह हादसा हुआ, पीड़ित परिवार के अन्य सदस्य वहां मौजूद नहीं थे। बच्चे के पिता ने जब उसकी मौत का कारण जानना चाहा, तो उसे डरा-धमकाकर वापस भेज दिया गया।

बच्चे की मां ने बताया कि उसने बच्चे को गिरते हुए देखा था, लेकिन शारीरिक पीड़ा के चलते वह कुछ नहीं कर सकी। वहीं आरोपों से पल्ला झाड़ते हुए चिकित्सालय अधीक्षक मधुबाला चौहान ने कहा कि नवजात की मौत स्टाफ की लापरवाही से नहीं हुई है। बल्कि नवजात के शरीर में पानी की अधिकता से हुई है। चौहान ने कहा कि अगर अस्पताल की गलती सामने आती है तो मामले की जांच की जाएगी।