डब्ल्यूएमडी आतंकवाद से निपटने रणनीति को ट्रंप की मंजूरी

वाशिंगटन, 11 दिसम्बर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को वेपंस ऑफ मास डिस्ट्रक्शन (डब्लूएमडी) आतंकवाद से मुकाबले के लिए राष्ट्रीय रणनीति को मंजूरी दी है। यह कदम आतंकी समूहों के अमेरिका के खिलाफ डब्ल्यूएमडी के इस्तेमाल के प्रयास से मुकाबले के लिए उठाया गया है। व्हाइट हाउस द्वारा जारी बयान के मुताबिक, नई रणनीति अमेरिका के खिलाफ आतंकियों द्वारा पैदा किए गए डब्ल्यूएमडी खतरे से मुकाबले के लिए ट्रंप के निर्णायक कदम को दिखाती है। यह रणनीति रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल और परमाणु हथियारों को विश्व के सबसे खतरनाक लोगों की पहुंच से परे रखने की तात्कालिकता को भी रेखांकित करती है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डब्ल्यूएमडी आतंकवाद से मुकाबले के लिए अमेरिकी सरकार की यह पहली व्यापक, सार्वजनिक रणनीति है।

व्हाइट हाउस ने कहा कि यह कदम सबसे विनाशकारी हथियारों को आतंकियों के हाथों में जाने से रोकेगा और अमेरिकी लोगों की रक्षा करेगा।