ट्रंप ने स्पीकर पेलोसी के विदेशी दौरे रद्द किए

वाशिंगटन (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी का विदेश दौरा रद्द कर दिया है। इससे एक दिन पहले ही पेलोसी ने मौजूदा आंशिक कामबंदी की वजह से ट्रंप के ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ संबोधन को स्थगित कर दिया था। ट्रंप ने गुरुवार को पेलोसी को लिखे पत्र में कहा, “कामबंदी की वजह से मुझे आपको बताते हुए खेद हो रहा है कि ब्रसेल्स, मिस्र और अफगानिस्तान के आपके दौरों को स्थगित किया जाता है।”

ट्रंप ने कहा, “सरकारी कामकाज बहाल होने के बाद आपके इस सात दिवसीय कामकाजी दौरे का शेड्यूल फिर से तैयार किया जाएगा।” राष्ट्रपति ने पत्र में कहा, “मुझे यह भी लगता है कि इस अवधि के दौरान आप मेरे साथ मिलकर सीमा सुरक्षा को मजबूत करने को लेकर चर्चा करें ताकि कामबंदी खत्म हो सके।” ट्रंप ने अपने संबोधन की तारीख को बढ़ाकर 29 जनवरी करने के पेलोसी के आग्रह का कोई उल्लेख नहीं किया।