ट्रंप ने रक्षामंत्री को बदला, अमेरिका में सबकुछ ठीक नहीं  

वॉशिंगटन. ऑनलाइन टीम : दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में फिलहाल सबकुछ ठीक नहीं। राष्ट्रपति चुनाव पर शुरू से पैनी नजर रखने वाले जानकारों का कहना है कि इलेक्टोरल कॉलेज की बैठक 14 दिसंबर को होने जा रही है और वह राष्ट्रपति के लिए अपना वोट डालेगी। चुनाव परिणामों के बाद अनुमान है कि बाइडेन को राष्ट्रपति बनने के लिए 270 इलेक्टोरल वोट मिल जाएंगे। दूसरी तरफ मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी रिपब्लिकन पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन की जीत को मानने से इनकार कर दिया है। राष्ट्रपति ट्रंप लगातार ट्वीट करके जो बाइडेन की जीत पर सवाल उठा रहे हैं और चुनाव में धांधली के आरोप लगा रहे हैं। यही नहीं ट्रंप ने चुनाव परिणाम के बाद अचानक से अपने रक्षा मंत्री मार्क एस्पर को बदल दिया है।

यही नहीं,  रक्षा मंत्री मार्क एस्पर को हटाने के एक दिन बाद उनके तीन विश्वासपात्र लोगों को रक्षा मंत्री पद के लिए नामित किया गया है। इन तीन लोगों में ‘फॉक्स न्यूज’के पूर्व कमेंटेटर भी शामिल हैं, जो इस्लाम सहित अन्य मुद्दों पर आक्रामक टिप्पणी के कारण सीनेट के लिए नहीं चुने जा सके। इस अचानक बदलाव से नागरिक एवं सैन्यकर्मी आशंकित हैं कि पता नहीं, अगला नंबर किसका हो सकता है। साथ ही जो लोग ट्रंप के वफादार नहीं हैं वे भी इस घटनाक्रम को लेकर चिंतित हैं। निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथ लेने से एक महीने पहले ट्रंप प्रशासन द्वारा उठाए जाने वाले कदमों को लेकर पेंटागन में चिंता बनी हुई है।

कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या ऐतिहासिक रूप से गैर राजनीतिक रही सेना का राजनीतिकरण करने का बृहद् प्रयास होगा ? 20 जनवरी को नये राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण से पहले हालांकि नीतिगत निर्णयों में बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। बहरहाल, चुनाव में हार स्वीकार करने से ट्रंप के मना करने के कारण सत्ता हस्तांतरण में बाधा आने की संभावना और बढ़ गई है। नीति के लिए कार्यवाहक उपमंत्री जेम्स एंडरसन ने मंगलवार की सुबह इस्तीफा दे दिया और उनकी जगह सेना के सेवानिवृत्त जनरल एंथनी टाटा को नियुक्त किया गया। कुछ समय बाद ही नौसेना से सेवानिवृत्त वायस एडमिरल जोसफ करनन ने खुफिया विभाग के उपमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। करनन के स्थान पर एजरा कोहेन वाटनिक को नियुक्त किया गया।

ऐसे में सवाल उठने लगा है क्या डोनाल्ड ट्रंप सत्ता में बने रहने के लिए सैन्य तख्तापलट की तैयारी कर रहे हैं। याद रहे अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भी पिछले दिनों कहा था, ‘ट्रंप प्रशासन के दूसरे कार्यकाल के लिए आसानी से सत्ता हस्तांतरण होगा।’ उधर, अटार्नी जनरल विलियम बार ने भी संघीय अभियोजकों से कहा है कि वे चुनावी धांधली की जांच शुरू करें।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भतीजी मैरी ट्रम्प, ने ट्वीट किया कि राष्ट्रपति-चुनाव में जो बाइडेन वैध और निर्णायक रूप से जीते हैं।

डोनाल्ड और उनके लोग कितना भी झूठ बोलें और स्पिन करें, कुछ भी नहीं बदलेगा। सतर्क रहें – यह एक तख्तापलट की कोशिश है। उधर, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को कहा कि देश के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का हाल में सम्पन्न हुए चुनाव में हार स्वीकार न करना शर्मिंदगी भरा है। उन्होंने कहा कि ट्रंप के हार स्वीकार नहीं करने से सत्ता के हस्तांतरण की उनकी योजना पर कोई असर नहीं पड़ेगा और उन्होंने विश्व नेताओं से बात करनी शुरू कर दी है।