ट्रंप ने सीरियाई मुद्दे पर एर्दोगन से चर्चा की

वाशिंगटन, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उन्होंने सीरिया संबंधी मुद्दे पर तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तइप एर्दोगन से फोन पर चर्चा की। ट्रंप ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “हमने आईएस, सीरिया में हमारी आपसी भागीदारी, क्षेत्र से अमेरिकी सैनिकों को धीरे-धीरे बाहर निकालने जैसे मुद्दों पर चर्चा की।”

दोनों नेताओं ने इस दौरान व्यापार को बढ़ाने पर भी चर्चा की।

मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि 14 दिसंबर को एर्दोगन के साथ हुई फोन चर्चा पर ट्रंप ने सीरिया से अमेरिकी फौजों को वापस बुलाने पर सहमति जताई थी।

विदेश विभाग ने 18 दिसंबर को तुर्की को पैट्रियॉट मिसाइल प्रणाली खरीदने को लेकर हरी झंडी दे दी थी। इसकी अनुमानित लागत 3.5 अरब डॉलर है।

ट्रंप प्रशासन ने 19 दिसंबर को ऐलान किया था कि सीरिया से अमेरिकी सैनिक वपास आना शुरू हो जाएंगे।