ट्रंप ने सरकारी कामबंदी को खत्म करने संबंधी विधेयक पर हस्ताक्षर किए

वाशिंगटन (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण के लिए कोई फंडिंग न मिलने के बावजूद संघीय सरकार के कामकाज को अस्थायी तौर पर फिर से शुरू करने के लिए कामबंदी खत्म करने वाले विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। ट्रंप ने रोज गार्डन में शुक्रवार को अपने भाषण में यह घोषणा की। शाम को ध्वनि मत से दोनों सदनों में योजना को पारित कर दिया गया और फिर दोनों सदन स्थगित हो गए।

ट्रंप के इस कदम के साथ शुक्रवार देर रात 35 दिनों तक चली सरकारी कामबंदी खत्म हो गई। ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ ने कहा कि स्पीकर नैन्सी पेलोसी के लिए यह एक बड़ी जीत है जिन्होंने तीन सप्ताह पहले ही प्रतिनिधि सभा की कमान संभाली थी। समझौते के बाद पेलोसी ने पत्रकारों से कहा, “हमारी विविधता हमारी ताकत है। लेकिन हमारी एकता हमारी शक्ति है। और शायद राष्ट्रपति ने इसी शक्ति को कम आंक लिया था।”