ट्रंप का ‘मरीन वन’ हेलिकॉप्टर पहुंचा गुजरात, मिसाइल को भी कर देगा बेअसर

अहमदाबाद : समाचार ऑनलाइन – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस महीने के आखिरी सप्ताह भारत दौरे पर आएंगे। 24 फरवरी को वह गुजरात दौरे पर जाएंगे। डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे की  खबर इन दिनों सुर्खियों में है। ट्रंप के स्वागत व आदर सत्कार के लिए गुजरात कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप के अहमदाबाद पहुंचने से पहले उनके स्वागत और सुरक्षा की जोरदार तैयारी चल रही है। सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी बीच ट्रंप का आधिकारिक हेलिकॉप्टर ‘मरीन-वन’ भी अहमदाबाद पहुंचा है।

कितना ताकतवर है ट्रंप का ‘मरीन वन’ हेलिकॉप्टर –  
ग्लोबल मास्टर में अमेरिकी स्नाइपर डॉग, फायर सेफ्टी सिस्टम, स्पाई कैमरा, मरीन कमांडो से संबंधित सुरक्षा सामग्री को लाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसके अलावा मरीन वन में उपयुक्त सैन्य एंटी मिसाइल प्रणाली लगी होती है। जिस पर तोप के गोले का भी असर नहीं होता है। इसे मिसाइल भी इसे भेद नहीं सकती है। यह हेलिकॉप्टर वीएच-थ्री कैटेगरी का हेलिकॉप्टर है, जिसे बेहद सुरक्षित माना जाता है। ट्रंप इसी हेलीकॉप्टर से विदेशी दौरे पर जाते है।