TVS Motors ने लॉन्च की ब्लूटूथ मोटरसाइकिल, जानें इसके खास फीचर्स

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – TVS मोटर्स कंपनी ने शुक्रवार को नई मोटरसाइकिल TVS अपाचे RTR 200 4V लॉन्च की हैं. इस बाइक की अनूठी विशेषता यह है कि यह बाइक ब्लूटूथ से कनेक्टेड है,  साथ ही इसमें स्मार्ट एक्सोनेट मोबाइल टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है. कंपनी का कहना है कि TVS Apache RTR 200 4V को TVS कनेक्ट ऐप के साथ जोड़ा जा सकता है, जो कि Google और आई स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है. इसमें कई फीचर्स शामिल हैं. बाइक लवर्स के लिए ख़ुशी की बात यह है कि इसी महीने से देशभर में इसकी बिक्री शुरू होने वाली है.

1 लाख से अधिक है कीमत

बाइक के शौकीन इस एडवांस बाइक से रेसिंग के साथ-साथ एडवांस टेक्नोलोजी का लुत्फ़ भी उठा पाएँगे. हालांकि इसके लिए उन्हें 1,14,345 रुपये खर्च करने होंगे. पांच से कम गियर वाली यह ब्लूटूथ बाइक सफेद और काले रंग में उपलब्ध होगी. फ़िलहाल दिल्ली में इसकी कीमत 1,14,345 रुपये है.

एडवांस फीचर्स से भरपूर

इनमें नेविगेशन, रेस टेलीमेट्री, टूर मोड, बॉटम एंगल मोड, क्रैश अलर्ट और कॉल / एसएमएस नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स शामिल हैं. क्रेश अलर्ट सिस्टम तब सक्रिय हों जाएगा, जब बाइक गिरने के आसार हों.

इतना ही नहीं इस बाइक के अलग-अलग मोड बाइक और चालक से जुड़ी जानकारियों को फोन में रिकॉर्ड करेंगे. इसे बाइक के क्लस्ट पर भी देखा जा सकता है. रेस टेलिमेट्री के जरिए बाइक की हर राइड की जानकारी स्टोर की जाएगी. कंपनी ने कहा कि क्रैश मोड के सक्रिय होने के बाद 2 सेकंड के भीतर ड्राइवर के आपातकालीन संपर्क पर सूचना भेज दी जाएगी. इस कार में 197.75 सीसी का सीगल सिलेंडर इंजन दिया गया है.

visit : punesamachar.com