ट्विटर ने लॉन्च किया नया वर्जन

नई दिल्ली । समाचार ऑनलाइन
सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने अपने एप का नया वर्जन ट्विटर लाइट लॉन्च किया है। ट्विटर का नया वर्जन भारत के 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लॉन्च किया है। भारत में कमजोर इंटरनेट स्पीड के कारण कई जगह में ट्वीटर सही से नहीं चलता इसलिए कंपनी ने ट्वीटर का नया वर्जन लॉन्च किया जो  2-जी और 3-जी स्पीड में भी यूजर्स को बेहतरीन रिजल्ट देगा। इस एप को गूगल प्लेस्टोर से डाउन लोड किया जा सकता है।

[amazon_link asins=’B01BKEZYBY,B0776GLS3X’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’341bded2-a08b-11e8-932f-5b742ca91d3b’]
ट्विटर ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की खास इमोजी तैयार की है। #IndiaIndependenceDay के साथ इस इमोजी को एक्टिवेट किया जा सकता है। यह इमोजी 14 अगस्त से 19 अगस्त तक उपलब्ध रहेगी। अगर कोई भी इस इमोजी को एक्टिव करना चाहता है तो उसे सबसे पहले #IndependenceDayIndia या #IndiaIndependenceDay या #स्वतंत्रतादिवस आदि का यूज करना होगा। ट्विटर ने अन्य प्रमुख भरतीय भाषाओं में भी इमोजी एक्टिवेट करने का ऑप्शन दिया है। इसमें तमिल, मलयालम, उड़िया, कन्नड़ और बंगाली आदि भी शामिल हैं। इस इमोजी के साथ आप अपने बधाई संदेश टाइप कर सकते हैं।