लेह से छेड़छाड़ का परिणाम भुगतना होगा ट्विटर को, सबसे पहले भारत में ब्लॉक की जा सकती है वेबसाइट

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : सोशल मीडिया का जाना-माना नाम ट्विटर  भारत में अपने कारनामों से बदनाम होने की दशा में पहुंच गया है। फिर इस कंपनी ने भारत की अखंडता के साथ खिलवाड़ करने के कारनामा कर दिखाया है। उसने लेह को लद्दाख केंद्रशासित प्रदेश के बजाय जम्मू और कश्मीर का हिस्सा दिखाया है। सरकार ने सोमवार को नोटिस जारी करते हुए 5 दिन के भीतर जवाब मांगा है। एक सूत्र ने कहा,  अगर ट्विटर शनिवार शाम तक जवाब नहीं देता तो उसके खिलाफ गंभीर कार्रवाई हो सकती है। एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है।

बता दें कि  संसद ने पिछले साल अगस्त में लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश घोषित किया था। लेह में उसका मुख्यालय है। इससे पहले भी इसी ट्विटर ने लेह को चीन को हिस्सा दिखाया  था, जब ट्विटर के संस्थापक जैक डॉर्सी को नोटिस भेजा गया था। आपत्ति के बाद  वह गलती सुधार ली गई।

अब सख्त तेवर अपनाते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार को ट्विटर के ग्लोबल वाइस प्रेजिडेंट को भेजे नोटिस में पूछा है कि ‘गलत मानचित्र दिखाकर भारत की क्षेत्रीय संप्रभुता का अपमान करने के लिए ट्विटर और उसके प्रतिनिधियों पर कानूनी कार्रवाई क्यों न की जाए?’  सूत्र के मुताबिक भारत के मानचित्र से छेड़छाड़ करने के लिए भारत में ट्विटर के हेड के खिलाफ आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम, 1961 के तहत एफआईआर दर्ज की जा सकती है इसके तहत छह महीने की जेल तक का प्रावधान है। इसके अलावा  आईटी ऐक्ट 69A के तहत कंपनी को ब्लाक किया जा सकता है।