देसी पिस्तौल सहित दो आरोपी गिरफ्तार

पुणे समाचार ऑनलाइन- देसी पिस्तौल बिक्री करनेके लिए आए दो आरोपियोंको क्राइम ब्रांच की युनिट 4 की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से देसी पिस्तौल और दो कारतूस ऐसा कुल मिलाकर 30 हजार 600 रुपए का माल जब्त किया गया है। मोहित छिंगे वाल्मिकी (19, तलेगांव दाभाडे), अमोल वैजनाथ मिसाल (28, खेड) को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

क्राइम ब्रांच युनिट 4 की टीम को शहर में पेट्रोलिंग करते समय उत्तरप्रदेश स्थित कुछ लोग देसी पिस्तौल बेचने के लिए बाणेर में आने की जानकारी मिली थी। यह जानकारी पुलिस हवालदार गणेश सालुंके, पुलिस कॉन्स्टेबल रमेश राठोड को मिली थी। उसके बाद बाणेर इलाके के सदानंद होटल के पास जाल बिछाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास एक देसी पिस्तौल और कारतूस जब्त किया गया है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में शेखर नाम के शख्स को देसी पिस्तौल बिक्री करता है, उसके पास से एक और एक पिस्तौल लिया है। वह चाकण में रहता है। पुलिस ने तुरंत चाकण में जाकर अमोल मिसाल से पूछताछ की। पुलिस ने उसके पास से देसी पिस्तौल और कारतूस ऐसा कुल मिलाकर 15 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया है।

यह कार्रवाई  सहायक पुलिस आयुक्त भानुप्रताप बर्गे के  मार्गदर्शन में  पुलिस निरीक्षक अंजुम बागवान, सहायक पुलिस निरीक्षक गणेश पवार, कर्मचारी रमेश राठोड, गणेश सालुंके, भालचंद्र बोरकर, रमेश साबले, निलेश शिवतारे, अतुल मेगे, शंकर पाटील, सतिश वनवे, अनंत बोरावके, शीतल शिंदे ने की।