पुलिसकर्मी समेत दो घूसखोर गिरफ्तार

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – रेत के कारोबारी से उसका जब्त वाहन छुड़ाने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एन्टी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) पुणे की टीम ने चाकण पुलिस थाने के एक पुलिसकर्मी समेत दो लोगों को रंगेहाथ पकड़ा है। गुरुवार को की गई इस कार्रवाई को लेकर चाकण पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
शरद कृष्णा लोखंडे ऐसे गिरफ्तार किए गए पुलिसकर्मी का नाम है, जो कि पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय के चाकण थाने में तैनात है। उसके साथ ही एसीबी ने लोखंडे के साथी आनन्दा नामदेव शिवले (42) निवासी मह्लूंगे इंगले, खेड़, पुणे को भी गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से पिंपरी चिंचवड़ के पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।
एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता रेत का कारोबारी है। उसकी रेत ट्रांसपोर्टेशन की एक गाड़ी चाकण पुलिस ने पकड़ी थी। उसे छुड़ाने के लिए लोखंडे ने उससे एक स्टाम्प पेपर पर पैसों के लेनदेन का ट्रांजेक्शन लिखवाया था साथ ही उसकी ब्रीजा कार भी थाने में रख ली थी। वह पेपर लौटाने व कार को छुड़ाने के लिए लोखंडे ने एक लाख रुपए की मांग की थी।
शिकायतकर्ता से इस बारे में शिकायत प्राप्त होने के बाद एसीबी नर उसकी पुष्टि की। इसके बाद आज चाकण थाने में जाल बिछाया, जहां शिकायतकर्ता को पैसे लेकर बुलाया गया था। यहां एक लाख रूपए की पहली किश्त के तौर पर 50 हजार रुपए स्वीकारते हुए शिवले और लोखंडे को रंगेहाथ पकड़ लिया गया। दोनों को गिरफ्तार करने के बाद उनके खिलाफ चाकण थाने में मामला दर्ज किया गया है।